लक्सर क्षेत्र में मछली पालन के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन, प्रशासन मौन।

रिपोर्ट:अरुण कश्यप!
लक्सर। लक्सर तहसील क्षेत्र में मछली पालन के नाम पर अवैध खनन का बड़ा खेल चल रहा है। निहंदपुर सहित आसपास के कई गांवों में ग्राम समाज की सैकड़ों बीघा भूमि को खनन माफियाओ ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जिन स्थानों पर मछली पालन की अनुमति दी गई थी, वहां अब तक तालाब नहीं बने, बल्कि बड़े पैमाने पर खनन करने का काम जारी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने मछली तालाब की आड़ में अवैध खनन शुरू कर रखा है और इससे निकाली जा रही सामग्री पास के स्टोन क्रेशरों तक पहुंचाई जा रही है। यह सब कुछ प्रशासन और खान विभाग की आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
यह मामला न केवल राजस्व की हानि का कारण बन रहा है बल्कि पर्यावरण और ग्राम समाज की भूमि के क्षरण का भी गंभीर उदाहरण है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और खान अधिकारी से मांग की है कि इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ठीक से जांच हुई तो इसकी बड़ी कार्रवाई लीमरा सहित कई स्टोन क्रेशर पर भी होगी जहां यह अवैध खनन सामग्री ले जाई गई है,



