रोशनाबाद में तालाब सफाई के नाम पर अवैध खनन का खेल, खान अधिकारी ने जांच के दिए निर्देश
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!
हरिद्वार।रोशनाबाद क्षेत्र में तालाब सफाई के नाम पर अवैध खनन का बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को गुमराह कर तालाब सफाई के दौरान बड़े पैमाने पर खनन सामग्री निकाली गई और उसे बेच दिया गया। नियमों के अनुसार, सफाई के दौरान निकली मिट्टी या रेत को तालाब के आसपास ही डंप करना होता है, किंतु इस मामले में सभी नियमों को ताक पर रखकर खनन सामग्री का व्यावसायिक उपयोग किया गया।
बताया जा रहा है कि तालाब सफाई का कार्य एक गैर सरकारी संगठन (NGO) के माध्यम से कराया जा रहा था, जिसमें कुछ स्थानीय खनन माफिया भी सक्रिय हो गए। सूत्रों के अनुसार, इस पूरे प्रकरण में संबंधित विभाग को भी भ्रामक जानकारी दी गई, ताकि अवैध खनन को वैध कार्य के रूप में दर्शाया जा सके।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के सख्त निर्देश हैं कि किसी भी वैध कार्य के बहाने अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वैध कारण की शिकायत मिलते ही वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश देते हैं।जिला खान अधिकारी मोहम्मद काज़िम ने रविवार को स्वयं मौके पर जाकर जांच करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि तालाब सफाई के नाम पर अवैध खनन की पुष्टि होती है, तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस बड़े अवैध खनन प्रकरण पर क्या ठोस कदम उठाता है।



