लापरवाही: हरिद्वार की सड़कों पर बह रही है जीवन की सबसे बड़ी जरूरत पीने का पानी
रिपोर्ट:अरुण कश्यप!
हरिद्वार।ऐसा लगता है कि जैसे हरिद्वार में जल संस्थान के अधिकारियों ने शहर की सूरत बिगाड़ने का पक्का मन बना लिया है,एक दो नहीं दर्जनों जगह पीने का साफ पानी सड़कों पर लीकेज से बह रहा है,
कनखल के ज्ञानलोक कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर पिछले 15 दिनों से कीमती पेयजल सड़क पर बह रहा है, लेकिन जल संस्थान के अधिकारी इस गंभीर समस्या पर अब तक मौन हैं। पानी की लगातार बर्बादी के कारण पूरी कॉलोनी में गंदगी और कीचड़ फैल चुकी है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद ना कोई निरीक्षण हुआ और ना ही रिसाव की मरम्मत की गई। अब हाल यह है कि सड़कें टूटने लगी हैं, जिससे आने-जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय भाजपा पार्षद भूपेंद्र कुमार ने बताया कि दिवाली, गोवर्धन और भैया दूज जैसे त्योहारों पर भी पानी इसी तरह सड़कों पर बहता रहा, जबकि अधिकारी प्रतिदिन इसी रास्ते से गुजरते हैं, मगर आंखें मूंदे रहते हैं।
स्थानीय नागरिकों ने जल संस्थान से जल्द कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल रिसाव पर तत्काल रोक नहीं लगी, तो क्षेत्रवासी सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।



