गर्लफ्रेंड ने शादी से किया इंकार, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
रिपोर्ट: गौरव कुमार
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला। सामने आया कि प्रेमिका के शादी का प्रस्ताव ठुकरा देने से युवक ने आत्महत्या की है। इसके लिए उसने प्रेमिका को भी जिम्मेदार ठहराया है।
सोमवार की सुबह पुलिस को सुखबीर सिंह निवासी रावली महदूद से सूचना मिली कि उनके यहां किराये पर रहने वाले युवक ने कमरे के अंदर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां रवि प्रकाश वर्मा (25 वर्ष) पुत्र सुरेश चंद्र वर्मा, निवासी ग्राम सैदपुर करणपुर, पोस्ट सढौना सहौना, जनपद खीरी, उत्तर प्रदेश का शव पंखे से लटका हुआ था। शव को नीचे उतरवाकर फोरेंसिक टीम को बुलाते हुए जांच कराई गई। टीम ने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए। जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। सुसाइड नोट में प्रेमिका से दीपावली बाद शादी का वादा होने के बाद उसके मना करने की बात लिखी है। इसी वजह से आत्महत्या करने और इसका जिम्मेदार प्रेमिका को ही ठहराया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही युवती से भी पूछताछ की जाएगी।



