सोशल मीडिया पर फैमस होने की चाह में स्टंटबाजी — हरिद्वार पुलिस ने दिखाया आईना।
रिपोर्ट :अरुण कश्यप!
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के जुनून में युवाओं द्वारा की जा रही खतरनाक स्टंटबाजी का हरिद्वार पुलिस ने पर्दाफाश किया है। थाना सिडकुल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मॉडिफाइड बाइकों को सीज कर तीन युवकों को चिन्हित किया है, जो इंस्टाग्राम पर बाइक स्टंट की वीडियो पोस्ट कर रहे थे।पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवालिक नगर, रामधाम कॉलोनी के कुछ युवक अपनी मोटरसाइकिलों से खतरनाक स्टंट कर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर रहे हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अक्षय पाल (30), निखिल पाल (25) और ईशु कश्यप (25) को चिन्हित कर दो बाइकों — पल्सर NS400 (UK08BG3006) और यामाहा R15 (UK08AZ0673) — को सीज किया।
पुलिस ने तीनों युवकों से उनके सोशल मीडिया अकाउंट से स्टंट वीडियो डिलीट करवाईं। युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी हरकत न करने का वादा किया।
हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार के खतरनाक स्टंट से बचें और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। ऐसे कृत्य न केवल कानूनन अपराध हैं बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।



