5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पंजाब के DIG भुल्लर, सीबीआई की छापेमारी में निकले करोड़ों रुपए और लग्जरी सामान
रिपोर्ट दिशा शर्मा
पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। गुरुवार को सीबीआई ने रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। भुल्लर पर फतेहगढ़ साहिब के एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। जांच एजेंसी ने डीआईजी के साथ उनके कथित बिचौलिए कृष्णू, निवासी नाभा को भी गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने मोहाली, चंडीगढ़ और समराला स्थित भुल्लर के घरों व फार्महाउस पर छापेमारी की। तलाशी में करीब 7.5 करोड़ रुपये नकद, 2.5 किलो सोना, रॉलेक्स व रॉडो ब्रांड की 26 लग्जरी घड़ियां, 50 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज, बैंक खातों और लॉकर की चाबियां, चार हथियार व 100 कारतूस बरामद हुए। वहीं समराला फार्महाउस से महंगी विदेशी शराब की 108 बोतलें, 17 कारतूस और नकदी मिली।
सीबीआई ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को चंडीगढ़ की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। एजेंसी ने कहा कि जब्त दस्तावेजों की जांच जारी है और आने वाले दिनों में कई और खुलासे होने की संभावना है।



