कोर्ट में पेशी पर आई महिला और उसके पिता से मारपीट
– मुकदमा वापस नहीं लेने पर दी हत्या की धमकी दी
हरिद्वार (गौरव कुमार)। रुड़की कोर्ट में पेशी पर आई महिला और उसके पिता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि मुकदमा वापस न लेने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। न्यू आदर्शनगर रुड़की निवासी सत्यपाल सिंह ने कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री आकांक्षा चौहान 20 सितंबर को कोर्ट में पेशी पर आई थीं। उसी दौरान फूलबाग कॉलोनी मेरठ निवासी अजय सिंह पुत्र भोपाल सिंह और भोपाल सिंह पुत्र मूसा सिंह ने उनकी पुत्री के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। सत्यपाल सिंह ने बताया कि जब उन्होंने बेटी को बचाने की कोशिश की तो अजय सिंह ने उनके साथ भी मारपीट की और कहा कि मुकदमा वापस नहीं लिया तो जान से मार देंगे। घटना से पिता-पुत्री दोनों भयभीत हैं। कोतवाली प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



