अवैध खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई — डीएम मयूर दीक्षित का सख्त एक्शन!
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार, 10 अक्टूबर 2025
सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ हरिद्वार जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवैध खनन व भंडारण की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला खान अधिकारी काज़िम रज़ा को विभागीय दल के साथ तत्काल छापेमारी के निर्देश दिए।
सूचना के आधार पर ग्राम विशनपुर कुण्डी में स्थित मै० तिरुपति ग्रामोद्योग संस्थान के रिटेल भंडारण पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने मौके पर भंडारण को सीज कर दिया तथा संबंधित संस्थान का ई-रवन्ना पोर्टल अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट कहा कि —
> “अवैध खनन और भंडारण में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी



