एबीवीपी पैनल निर्विरोध विजयी, आकाश खत्री बने छात्र संघ अध्यक्ष
रिपोर्ट दिशा शर्मा

हरिद्वार। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का पूरा पैनल निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। नाम वापसी की तिथि के बाद मैदान में केवल एबीवीपी प्रत्याशी ही शेष रहे, जिन्हें आज आधिकारिक रूप से विजयी घोषित किया गया।
घोषणा के बाद कॉलेज प्रशासन ने शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। निर्विरोध विजयी पैनल में छात्र संघ अध्यक्ष आकाश खत्री, उपाध्यक्ष पायल सैनी, सचिव रचित प्रकाश, सह सचिव पलक शर्मा, कोषाध्यक्ष खुशी भार्गव और यूआर मुस्कान चौधरी शामिल हैं।
शपथ ग्रहण के अवसर पर अध्यक्ष आकाश खत्री ने कॉलेज प्रशासन और सभी छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वे छात्र हितों और कॉलेज की प्रगति के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे।
इसके बाद विजय रैली निकाली गई जो कॉलेज परिसर से शुरू होकर भीमगोड़ा, सिंहद्वार और कृष्णा नगर होते हुए न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी स्थित अध्यक्ष आकाश खत्री के निवास तक पहुंची। रास्तेभर छात्रों ने “एबीवीपी जिंदाबाद”, “छात्र एकता जिंदाबाद” और “आकाश खत्री जिंदाबाद” के नारे लगाए।
सैकड़ों छात्रों की मौजूदगी वाली इस रैली में स्थानीय निवासियों और समाजसेवी गुलशन खत्री ने भी विजयी पैनल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर आकाश खत्री ने सभी का आशीर्वाद लेकर छात्रों के विश्वास पर खरा उतरने का संकल्प दोहराया।



