🚨 नो हेलमेट – नो पेट्रोल: हरिद्वार में आज से सख्ती, बाइकर्स की बढ़ी धड़कनें! 🚨
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार, 22 सितंबर 2025।
अब अगर बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पहुंचे, तो टंकी खाली ही रह जाएगी! सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा के निर्देश पर परिवहन विभाग, हरिद्वार ने आज से “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” अभियान की शुरुआत कर दी है।
पहले ही दिन SIDCUL क्षेत्र के चार बड़े पेट्रोल पंप –
1. AR Petrol Pump
2. Rao Filling Station
3. Ish Kripa Petrol Pump
4. Mannat Petrol Pump
पर इस नियम को सख्ती से लागू करने की व्यवस्था कर दी गई है।
पंप संचालकों को साफ निर्देश दिए गए हैं – “बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा!” 🚫⛽
👉 खास बात यह है कि इन पंपों पर परिवहन विभाग की बाइक स्क्वाड्स भी तैनात रहेंगी। ये स्क्वाड न सिर्फ मौके पर चालान काटेंगी, बल्कि हेलमेट न पहनने वाले चालकों को वहीं पर काउंसलिंग भी देंगी कि आखिर सड़क सुरक्षा क्यों जरूरी है।
यह कड़ा कदम सड़क हादसों में कमी लाने और जनता को सुरक्षित ड्राइविंग की ओर प्रेरित करने के लिए उठाया गया है।
अब देखना यह होगा कि हरिद्वार के युवा इस सख्ती को कितनी गंभीरता से लेते हैं या फिर पेट्रोल पंपों पर “हेलमेट मांगो, पेट्रोल पाओ” का नया नारा गूंजेगा।



