प्रवीण वाल्मीकि गैंग से जुड़े दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार,
भेजा जेल।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने प्रवीण वाल्मीकि गैंग से जुड़े दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में आरक्षी शेर सिंह और आरक्षी हसन अब्बास जैदी शामिल हैं, जो पिथौरागढ़ में तैनात थे।
एसटीएफ ने बताया कि शेर सिंह ने रुड़की कोर्ट परिसर में पीड़ित परिवार की मुलाकात प्रवीण वाल्मीकि से कराई और जमीन बेचने का दबाव बनाया, जबकि हसन अब्बास ने रुड़की अस्पताल में जाकर रेखा के बेटे सूर्यकांत को धमकाया।
हाल ही में एसटीएफ ने रुड़की नगर निगम के भाजपा पार्षद और प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे मनीष बोलर को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि उसने फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर करोड़ों की जमीन बेच दी। जांच में पुलिसकर्मियों के गैंग से कॉल डिटेल्स और मुलाकात के सबूत मिले।
यह मामला हरिद्वार के सुनेहरा गांव का है, जहां 2014 में श्याम बिहारी की मौत के बाद उनकी करोड़ों की संपत्ति पर प्रवीण वाल्मीकि गैंग की नजर थी। 2018 में गैंग ने श्याम बिहारी के भाई कृष्ण गोपाल की हत्या कर दी थी।एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि प्रवीण वाल्मीकि गैंग को पूरी तरह खत्म किया जाएगा और अपराधियों से मेलजोल रखने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।



