पुलिस घेराबंदी के बीच बदमाश ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत
कल हरिद्वार के बस स्टैंड पर किया था गोलीकांड।
रिपोर्ट अरुण कश्यप
देहरादून। राजधानी के लक्ष्मण चौक क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच हुए घटनाक्रम में सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार बदमाश एक घर के अंदर छिपा हुआ था, जिसे पकड़ने के लिए देहरादून, हरिद्वार और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस की कड़ी घेराबंदी के बीच बच निकलने का रास्ता न पाकर बदमाश ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह वही बदमाश है जिसने शनिवार को हरिद्वार में हरियाणा पुलिस के एक दरोगा को गोली मारी थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।



