ऑपरेशन कालनेमि : धर्म की आड़ में ठगी करने वाले तीन ढोंगी बाबा गिरफ्तार
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। SSP हरिद्वार के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने शनिवार को ठगी करने वाले तीन ढोंगी बाबाओं को हिरासत में लिया। ये लोग साधु-संत का भेष धारण कर भोले-भाले लोगों को भ्रमित कर ठगी कर रहे थे।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड ने हाल ही में निर्देश दिए थे कि ऐसे नकली साधु-संतों के खिलाफ अभियान चलाकर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उसी क्रम में हरिद्वार पुलिस ने कोतवाली नगर क्षेत्र में दबिश देकर तीन कालनेमियों को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी विशेष रूप से व्यक्तिगत या पारिवारिक समस्याओं से जूझ रही महिलाओं को निशाना बनाते थे। ये साधु वेश में लोगों को झूठे समाधान और चमत्कारी उपाय बताकर विश्वास में लेते और फिर ठगी करते थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनिल नाथ (30) निवासी सपेरा बस्ती चंडीघाट, हीरा नाथ (26) और अनिक नाथ (29) निवासी धोसीपुरा थाना पथरी, जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ धारा 170(2) के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन कालनेमि” आगे भी जारी रहेगा और धर्म की आड़ में ठगी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा



