🚨 2027 का कुंभ बनेगा दिव्य और भव्य!
मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कुंभ क्षेत्र का किया बड़ा निरीक्षण, दिसंबर 2026 तक सभी काम निपटाने के सख्त निर्देश

रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। 12 सितंबर 2025 –
2027 में होने वाले दिव्य एवं भव्य कुंभ मेले को लेकर तैयारियों का खाका अब और तेज़ हो गया है। मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने शुक्रवार को कुंभ मेला क्षेत्र का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने गौरी शंकर द्वीप, नमामि गंगे चंडी घाट, मोक्ष घाट, बैरागी कैंप, दक्ष द्वीप, पंतद्वीप, हरकी पौड़ी से लेकर सीसीआर मेला कंट्रोल रूम तक का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा – “दिसंबर 2026 तक सभी निर्माण और विकास कार्य हर हाल में पूरे कर लिए जाएं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।”

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिन घाटों पर रेलिंग नहीं लगी है वहां तुरंत रेलिंग लगाने के आदेश दिए। साथ ही रोपवे, मल्टी मॉडल हब, कल्चरल हब, लेजर शो, नए घाट, पक्की सड़क, पार्किंग एरिया, स्थायी पुल और कैम्पिंग ज़ोन जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता बताते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि “2027 का कुंभ देश-दुनिया में उत्तराखंड की पहचान और संस्कृति को दिव्य-भव्य रूप में प्रस्तुत करेगा।”

निरीक्षण के दौरान मेला अधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित तमाम विभागों के आला अफसर मौजूद रहे




