एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की फिटनेस परेड: जवानों संग दौड़े, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण भोजन पर दिया जोर
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार, 12 सितंबर। पुलिस लाइन रोशनाबाद में शुक्रवार प्रातः एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, यातायात पुलिस और जवान मौजूद रहे।
परेड की शुरुआत जवानों की दौड़ और असलाह के साथ ड्रिल अभ्यास से हुई। कप्तान स्वयं जवानों के साथ दौड़े और फिटनेस एवं अनुशासन को पुलिस बल की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि जवानों का शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहना ड्यूटी के दौरान बेहतर प्रदर्शन की गारंटी है।
परेड समाप्ति के बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन मैस और अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। भोजनालय में गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर देते हुए प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) को निर्देश दिए कि जवानों को समय से स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिले।
एसएसपी ने परेड में अधिक से अधिक कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए ताकि सभी की नियमित फिटनेस बनी रहे। लाइन परिसर के भ्रमण के दौरान मिली कमियों को एक सप्ताह में दूर करने के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को सौंपे।
शुक्रवार की परेड को एसएसपी ने केवल अनुशासन का प्रतीक ही नहीं, बल्कि जवानों की समस्याओं को सुनने और समाधान खोजने का अवसर बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की मजबूती जवानों की फिटनेस, अनुशासन और सुविधाओं पर निर्भर करती है, और इनकी देखरेख उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।



