डीएम मयूर दीक्षित का औचक निरीक्षण: छात्रों संग बैठकर खाया मिड-डे मील, कॉलेज को मिली 2 लाख की सौगात

रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार, 11 सितंबर।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर महदूद का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से बातचीत की, कक्षाओं का निरीक्षण किया और पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम छात्रों के साथ बैठकर मिड-डे मील भी खाया और उसकी गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने प्रधानाचार्य एवं भोजन माताओं को निर्देश दिए कि बच्चों के भोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और मेन्यू के अनुसार ही खाना परोसा जाए। साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।
डीएम ने कक्षाओं में जाकर छात्राओं से पढ़ाए जा रहे विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और उन्हें मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “कड़ी मेहनत और परिश्रम से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है।”
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कई कक्षाओं के बाहर पट्टिकाएं नहीं लगी हुई हैं। इस पर उन्होंने प्रधानाचार्य को तत्काल सभी कक्षाओं पर पट्टियां लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कक्षा कक्षों की मरम्मत और फर्नीचर की आवश्यकता हेतु प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
कॉलेज एवं छात्रों की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी ने चार दिवारी निर्माण हेतु दो लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की। उन्होंने छात्र-छात्राओं के शौचालयों की मरम्मत और साफ-सफाई, साथ ही पानी की टंकियों को स्वच्छ रखने के भी निर्देश दिए।

इस मौके पर प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र द्विवेदी ने जानकारी दी कि कॉलेज में कुल 911 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनमें 398 छात्र और 513 छात्राएं शामिल हैं। निरीक्षण के समय जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, प्रधान प्रतिनिधि पप्पू सिंह पाटिल सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



