हरिद्वार के आबकारी विभाग में घुसकर महिला कर्मचारी से कहे जाती सूचक शब्द और कर दी छेड़खानी
सिडकुल थाना प्रभारी से विधवा ने लगाई गुहार
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!
हरिद्वार।आबकारी विभाग के जिला मुख्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी से खुद से अभद्रता और छेड़खानी, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं,पीड़िता ने थानाध्यक्ष सिडकुल को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
महिला कर्मचारी रितु ने अपनी शिकायत में बताया कि परसो
को वह कार्यालय में राजकीय कार्य कर रही थीं। लगभग 3:30 बजे रोहिताश शर्मा नामक व्यक्ति किसी कार्य से कार्यालय आए और थोड़ी देर बाद चले गए। कुछ समय बाद वह दोबारा लौटे और अचानक उनके साथ अभद्रता व छेड़खानी करने लगे। उन्होंने जातिसूचक टिप्पणी करते हुए उन पर वीडियो रिकॉर्डिंग का झूठा आरोप लगाया और उनका मोबाइल फोन छीनकर जांचने लगे।
पीड़िता के अनुसार, रोहिताश शर्मा ने धमकी दी कि वह उनके खिलाफ आरटीआई डालेंगे और जातिगत टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जाति के आधार पर नौकरी पाई है। इस घटना से महिला मानसिक रूप से आहत हुईं। उन्होंने कहा कि आठ साल की सेवा में कभी किसी ने उनके साथ ऐसी अभद्रता नहीं की।



