बरसाती नाले पर बिल्डरों का कब्जा, वार्डवासियों का आक्रोश फूटा, लाठियों से तोड़ी नाले पर अवैध कब्जे की दीवार
– अपार्टमेंट निर्माण की आड़ में नाले पर अतिक्रमण, विरोध में गूंजा जगजीतपुर
हरिद्वार। अपार्टमेंट निर्माण की आड़ में 100 साल से पुराने बरसाती नाले पर कब्ज़े की कोशिश ने स्थानीय वार्डवासियों का गुस्सा भड़का दिया। मातृसदन चौक के पास चल रहे अपार्टमेंट निर्माण के दौरान नाले की दीवार बनाए जाने पर जगजीतपुर क्षेत्र के लोगों ने आपत्ति जताई। आक्रोशित वार्डवासियों ने दीवार तोड़ते हुए बिल्डरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। स्थानीय निवासी कमल राजपूत और उमेश कुमार ने कहा, “बिल्डर अपार्टमेंट निर्माण की आड़ में 100 साल से पुराने नाले को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं। यह नाला बरसात में पानी की निकासी का एकमात्र साधन है। कब्ज़ा होने से गलियों में गंदगी फैल रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वार्ड की निवासी संगीता देवी और वृक्षा चौहान ने कहा अपार्टमेंट की आड़ में जबरन नाले पर कब्ज़ा किया जा रहा है। हमने जिलाधिकारी से मांग की है कि नाले पर कब्ज़ा तुरंत हटाया जाए और जिम्मेदार बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई हो। स्थानीय निवासी राम मोहन और मंजीत सैनी ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो बरसात में स्थिति और गंभीर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यदि जल्द कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। विरोध करने वालों में पुष्पा देवी, रेनू, संगीता, गीता रानी, मुन्नी देवी, मोनिका, कोमल, किरण, पिंटू प्रधान, सुनील पाल, मनजीत, राकेश, आनंद सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।



