वसुधैव कुटुम्बकम् फाउंडेशन की महिला शक्ति ने रचा इतिहास, सफल रहा रक्तदान शिविर
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए वसुधैव कुटुम्बकम् फाउंडेशन (रजि.) की महिला टीम ने ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार के सहयोग से एक भव्य एवं सफल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 196 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 146 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
फाउंडेशन की अध्यक्ष रेनू अरोड़ा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य केवल रक्त एकत्र करना नहीं था, बल्कि लोगों को रक्तदान के महत्व और इसकी आवश्यकता के बारे में जागरूक करना भी था। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश फैलाते हैं और अधिक लोगों को इस मानवीय कार्य से जोड़ते हैं।
ब्लड वॉलिंटियर्स के संस्थापक अनिल अरोड़ा ने कहा कि यह शिविर हमारी टीम के लिए गर्व की बात है। इससे न केवल रक्त की कमी पूरी होती है बल्कि रक्तदान को लेकर समाज में जागरूकता भी बढ़ती है।
इस आयोजन की सफलता में वसुधैव कुटुम्बकम् फाउंडेशन की महिला टीम की प्रमुख भूमिका रही। टीम में सोनिया अरोड़ा, प्रीति आहूजा, निधि अग्रवाल, विनीता सिकोरिया, निधि चावला, रुचि तनेजा, गुंजन अरोड़ा और पूजा अरोड़ा ने सक्रिय सहयोग दिया।
वहीं ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार टीम से शेखर सतीजा, तुषार गाबा, विक्रम गुलाटी, विशाल अनेजा, आशीष धीमान सहित कई सदस्यों ने पूरे उत्साह से सहयोग किया।
यह रक्तदान शिविर न केवल सफल रहा बल्कि इसने यह भी साबित कर दिया कि जब समाज के लोग एकजुट होकर आगे बढ़ते हैं, तो किसी भी नेक कार्य को ऐतिहासिक सफलता मिलती है।



