भारी बारिश की चेतावनी पर 1 सितंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार, 31 अगस्त 2025।
मौसम विभाग द्वारा एक सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताए जाने के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से अपील की कि खराब मौसम के दौरान बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजें और सावधानी बरतें। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।