कलियर मेले में पुलिस की खास नजर अतिक्रमण ओर सत्यापन होगे जोरों पर
रिपोर्ट: दिशा शर्मा
हरिद्वार। कलियर मेले को लेकर हरिद्वार पुलिस पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आ रही है। बुधवार को दरगाह क्षेत्र व मुख्य बाज़ार में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान बुलंद दरवाजा, गेट और पहाड़ी गेट के आसपास लगे अवैध अतिक्रमण, पन्नी व तिरपाल को हटवाया गया। अधिकारियों ने साफ कहा कि अतिक्रमण मेले के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी क्रम में दरगाह के रैन बसेरे में बाहर से आए जायरीनों के परिचय पत्रों की गहन चैकिंग की गई। वहीं होटल, गेस्ट हाउस और सरायों में ठहरे यात्रियों का भी सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस ने होटल/गेस्ट हाउस संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि बिना वैध आईडी प्रूफ किसी भी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति न दी जाए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान मेले की समाप्ति तक लगातार जारी रहेगा। संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी और जायरीनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही आम नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि मेले का आयोजन सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।



