हरिद्वार–लक्सर–पुरकाजी रोड होगा फोरलेन!
रिपोर्ट :दिशा शर्मा

हरिद्वार।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय में एनएच 334ए (खानपुर–हरिद्वार रोड) को फोरलेन बनाने के लिए संरेखण पर सहमति हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक में लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, खानपुर विधायक उमेश कुमार, हरिद्वार विधायक प्रतिनिधि अमित गौतम, पार्षद मयंक गुप्ता, एनएचएआई के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने प्रस्तावित एलायमेंट पर सहमति जताते हुए कहा कि फोरलेन बनने से यात्राएं सरल, सुखद व सुरक्षित होंगी और सड़क हादसों में कमी आएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि डीपीआर तैयार करते समय जनता की सुविधा, सुरक्षा और यातायात सुगमता को प्राथमिकता दी जाए।
फोरलेन से होंगे ये बड़े फायदे
अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर ने बताया कि 43.5 किमी लंबे इस मार्ग के फोरलेन बनने से ओवरटेकिंग की समस्या कम होगी, जाम से राहत मिलेगी और संभावित दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इसके साथ ही खानपुर से हरिद्वार की दूरी 46.5 किमी से घटकर 43.5 किमी रह जाएगी, जिससे यात्रा का समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।
एलिवेटेड रोड से भीड़भाड़ क्षेत्रों में राहतभीड़भाड़ और आबादी वाले क्षेत्रों में 7.5 किमी एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रस्तावित है। इससे ट्रैफिक बाधित हुए बिना आवागमन संभव होगा, जाम की स्थिति खत्म होगी, ईंधन बचेगा और जल्दबाजी में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही स्थानीय वाहनों के लिए शहर के भीतर आवाजाही भी आसान होगी।