पिता की मौत से था आहतः पहले हाथ की नश काटी, फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग
रिर्पोट दिशा शर्मा
हल्द्वानी। हल्द्वानी के टीपीनगर चौकी क्षेत्र में एक युवक ने अपने पिता की मौत से आहत होकर आत्मदाह का प्रयास किया है। युवक ने पहले अपने हाथ की नस काट ली और फिर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय हिमांशु नेगी ने देर रात अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इससे वहां जोरदार धमाका हुआ और खिड़की के शीशे टूट गए।
हिमांशु को गंभीर हालत में एसटीएच में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि हिमांशु की हालत बेहद नाजुक है और वह 60 प्रतिशत झुलस चुका है।
पुलिस ने बताया कि हिमांशु के पिता राम सिंह नेगी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी, जिससे वह तनाव में था। टीपीनगर चौकी प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि युवक ने आग लगाने से पहले हाथ की नस काटने का भी प्रयास किया था।