सोनिया चौधरी बनकर आश्रम में रही सानिया बानो
साध्वी प्राची ने लगाई रायवाला पुलिस से गुहार,
रिपोर्ट दिशा शर्मा
आरोप :सोनिया चौधरी बताने वाली युवती निकली सानिया बानो, किसी बड़ी साजिश को देने आई थी अंजाम !
हरिद्वार। साध्वी प्राची ने प्रेस क्लब हरिद्वार में बड़ा खुलासा करते हुए खुद के खिलाफ बड़ी साजिश होने का अंदेशा जाहिर किया है,
थाना रायवाला पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में साध्वी प्राची ने बताया कि उनका वैदिक निकेतन नाम से एक आश्रम हरिपुर कला में स्थित है कुछ दिन पूर्व एक महिला जिसने अपना नाम सोनिया चौधरी बताया और अपना आधार कार्ड भी दिखाया और कहा कि मेरा पति मुझे छोड़ का चला गया है, तो मेने मानवता के नाते उसे अपने आश्रम में रहने के लिए कमरा दे दिया ,तथा उसकी मदद भी करती रही
15 दिन पूर्व सोनिया के पति के साथ में आश्रम में एक व्यक्ति आय जिस पर मुझे शक होने लगा । फिर जब उससे उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम साहिल बताया और खुद को दिल्ली निवासी बताया,उसकी बातो से ही मुझे उस पर शक होने लगा था इसलिए हमने महिला से आश्रम खाली करने के लिए कहा जिसके बात इसकी सूचना हमने पुलिस को भी दी इसके बाद सोनिया के पीछे हमने उसके कमरे की तलाशी ली ,तो हमे उसमें एक नहीं लगभग आधा दर्शन से अधिक आधार कार्ड और कई फर्जी दस्तावेज और विकलांग सर्टिफिकेट पाया गया और उसका असली आधार कार्ड मिला जिसमे उसका नाम सानिया बानो था जिसके बाद हमने जब सानिया बानो से पूछताछ करी तो उसने गंगा में कूदने की धमकी देने लगी उसकी हरकतों को देख के लग रहा था जैसे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आई थी , जिसके बाद रायवाला पुलिस को शिकायती पत्र दिया। लेकिन पुलिस ने अब तक भी कोई कार्रवाई नहीं की
इस मामले में शीघ्र ही मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी,
खुशहाल सिंह
एस एस आई
थाना रायवाला



