खेतो को उजाड़ अजीतपुर में बना दी अवैध कॉलोनी!
रिपोर्ट:दिशा शर्मा
हरिद्वार। हरे हरे खेतो को उजाड़कर अजीतपुर में एक अवैध कॉलोनी बना दी गई है,
स्थानीय लोगो की माने तो कुछ दिन पहले तक यहां हरे भरे खेत
हुआ करते थे। फिर अचानक से सब उजाड़कर यहां कॉलोनी बनाने का काम शुरु हो गया,
हालाकि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अभियन्ता इस मामले के संज्ञान में होने से फिलहाल इनकार कर रहे हैं,
लेकिन हकीकत को आखिर कब तक नकारा जा सकता है,
अब देखना है कि अपनी विशेष कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह कब तक इस अवैध कॉलोनी पर कारवाई करवाने के आदेश देते हैं