बद से बद्तर हालात में पहुंचा शहर का सबसे बड़ा मॉल
इस महीने बंद हो जायेगा इस बड़ी कम्पनी का ये प्वाइंट,
रिपोर्ट:दिशा शर्मा
हरिद्वार। पिछले लंबे समय से भारी मंदी की मार झेल रहा सिडकुल स्थित शहर का सबसे बड़ा पेंटागन मॉल इन दिनों बेहद बुरे हालात से गुजर रहा है,
मॉल में एक-एक कर धीरे-धीरे सभी बड़ी कंपनियों के शोरूम बंद हो रहे हैं, जिससे मॉल संचालकों की चिंता भी बढ़ रही है,
ग्राहकों की किल्लत के चलते अब केवल 20 से 25% दुकान और शोरूम ही संचालित हो रहे हैं ,
यदि वेव सिनेमा में आने वाले दर्शकों की संख्या को अलग कर दे तो यहां आने वाले ग्राहको की संख्या ना के बराबर हो जायेगी,
प्रदेश के बाजारों में बड़ी छाप छोड़ने वाला स्पेंसर मॉल भी अब अगस्त महीने के अंत तक बंद हो जाएगा, क्योंकि यहां भी खर्च के अनुरूप सैल नही हो पा रही हैं