13साल की नाबालिक हुई गर्भवती ,
भाभी पर देवर से दुष्कर्म कराने का आरोप,
रिपोर्ट:दिशा शर्मा
हरिद्वार। पथरी थाने के फेरूपुर चौकी क्षैत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है,
जिसमे 13 साल की नाबालिक से उसी के पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म कर दिया,
मामले का खुलासा उस समय हुआ जब नाबालिक को गर्भ निरोधक दवा खिलाई गई, जिसके बाद रक्तस्राव नही रुका तो घरवालों को पता चल गया,
पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर में बताया कि
पड़ोस में अमित पुत्र विनोद रहता है, पड़ोसी होने के नाते एक दूसरे का घर में आना जाना लगा रहता था एक दिन पीड़िता अमित के घर गई तो अमित की भाभी सरिता ने बहला फुसला अमित और पीड़िता को अंदर के कमरे में बन्द कर दिया जहां अमित ने पीड़िता से दुष्कर्म किया, बाद में भी उसने बार-बार दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती भी हो गई,
अमित और सरिता और शिवानी ने मिलकर पीड़िता को जबरन गर्भनिरोधक दवाई खिलाई,
जिसके बाद उसे रक्तस्राव शुरू हो गया पूछने पर पीड़ित बालिका ने घर वालो को सब कुछ बता दिया वही दूसरी ओर फेरूपुर चौकी प्रभारी नवीन सिंह चौहान ने बताया की अभी तक उनके पास लिखी में कोई तहरीर नहीं आई है