लक्सर विधायक पर बरसे कश्यप निषाद संगठन के कार्यकर्ता।
रिपोर्ट:अरूण कश्यप, हरीद्वार।
हरिद्वार/लक्सर : लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद के द्वारा कश्यप समाज पर व्यक्तिगत तौर से अभद्र टिप्पणी करने और विवादित बयान से गुस्साए कश्यप निषाद संगठन के कार्यकर्ताओं का गुस्सा बैठक के दौरान फूट पड़ा,लक्सर स्थित प्रदेश कार्यालय पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह कश्यप ने कहा कि कश्यप समाज बहुत ही सीधा-साधा, सहनशील परंतु खुद्दार समाज है। हमने कभी किसी भी समाज पर कभी कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की,
किसी को भी हमारे प्रति अभद्रता करने का कोई अधिकार नही,
हम मोहम्मद शहजाद के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं उन्हे अपने इस निंदित बयान के लिए पूरे कश्यप समाज से माफी मांगनी चाहिए।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिपाल कश्यप ने कहा कि मोहम्मद शहजाद बहुजन समाज पार्टी के विधायक हैं और बहुजन समाज पार्टी हमेशा से कश्यप समाज की विरोधी रही है इसलिए उनकी मानसिकता में भी हमारे समाज के प्रति विरोधा भास झलकता है हम अपने समाज के प्रति किसी भी व्यक्ति के द्वारा ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्हें हर हाल में माफी मांगनी ही होगी। संगठन के प्रदेश महासचिव प्रशासनिक बिशनपाल कश्यप ने कहा कि अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में किसी भी समाज पर व्यक्तिगत टिप्पणी का अधिकार किसी भी व्यक्ति का नहीं है इसलिए ऐसी ओछी मानसिकता से जनप्रतिनिधियों को बचना चाहिए अपने बयान से किसी भी समाज या व्यक्ति पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए यह निंदनीय है इसलिए लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद को कश्यप समाज से माफी मांगनी चाहिए।