रानीपुर विधायक आदेश चौहान सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने करी ग्राम टिहरी में गुरद्वारे की साफ सफाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रानीपुर विधानसभा में धार्मिक स्थलों की साफ सफाई अभियान के क्रम में
रानीपुर विधायक के साथ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के पदाधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम टीहरा में गुरुद्वारे की साफ सफाई की। इस अवसर पर उन्होंने जन-जन से इस अभियान में शामिल होने की अपील भी की। विधानसभा रानीपुर के ग्राम खाला टीहरा में विधायक आदेश चौहान ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि 22 जनवरी तक अपने आसपास के सभी धार्मिक स्थलों को साफ सुथरा बनाकर सजाना है।इससे हमारी धार्मिक आस्था को भी बल मिलेगा।उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर हर घर दिवाली मनाई जाए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बिमलेश देवी, मंडल महामंत्री ओबीसी मोर्चा मनोज सिंह,ग्राम प्रधान अनिल सिंह,पूर्व ग्राम प्रधान चरण सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि कुमार, प्रदीप सिंह, विजय कुमार पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, रामपाल सिंह, नाथी सिंह,संजय चौहान सहित श्री गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।