मदन कौशिक का बढ़ रहा दायरा,
लंढौरा के शिवमठ मंदिर में चलाया सफाई अभियान
रिपोर्ट:मांगेराम गौर(रुड़की)
हरीद्वार। निकटवर्ती लोक सभा चुनाव की सरगर्मी इन दिनों चरम पर है,हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक भी टिकट की दौड़ में दौड़ते दिखाई दे रहे हैं, और धीरे धीरे अपना दायरा भी बढ़ा रहे हैं,गुरूवार को भी उन्होने लंढौरा स्थित शिव मठ मंदिर में झाड़ू लगाकर सफाई की इस अवसर पर उन्होंने जन जन से इस अभियान में शामिल होने की अपील भी की।अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं से देश के सभी मंदिरों में साफ सफाई का आह्वान किया है। पार्टी हाई कमान के आदेश को पूरा करने के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने लंढौरा पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं
में नया जोश जगाने का भी काम किया,
इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी ने 22 जनवरी को आयोजित होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी देशवासियों के सहभागिता का आह्वान करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी,अशोक जताना, भाजपा मंडल महामंत्री अशोक कुमार पाण्ड्य,सुबोध शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता साधुराम, विजय सिंह पवार,मनोज नायक,सुबोध गोयल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नफीस रंगरेज,अनिल नायक,पीयूष नायक, ललित नायक, अनीस, जुल्फिकार,रामकुमार हरित,नेन सिंह नायक आदि लोग मौजूद रहे, भले ही यह कार्यक्रम राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल हो लेकिन राजनीतिक जानकारों की माने तो यह कार्यक्रम कहीं ना कहीं लोकसभा चुनाव में अपने वोट बैंक को साधने का एक प्रयास भी कहा जा सकता है,