अवैध खनन पर सख्त हरिद्वार प्रशासन,
चार किए मुकदमें, तुड़वाई स्टोन क्रेशर की दीवार,
रिपोर्ट: दिशा शर्मा, हरिद्वार
हरिद्वार।अवैध खनन के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही करते हुऐ एसडीएम अजय बीर सिंह व टीम ने भोगपुर, चांदपुर, बिशनपुर, रानी माजरा क्षेत्र में सरकारी जमीन में अवैध खनन के विरुद्ध सर्वे कर 4 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। तथा एक स्टोन क्रशर के द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था, जिसकी दीवार को तुड़वा दिया गया। इसके अलावा श्यामपुर स्थित भंडारण द्वारा बरती गई अनियमितताओं के चलते उसे सील कर दिया गया ।