HRDA कार्रवाई: आशीष चौहान का अवैध निर्माण तो सराय में गुलजार और फरमान की अवैध कॉलोनी भी सील ।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा,हरिद्वार!
हरीद्वार। अवैध निर्माण के विरुद्ध सीलिंग का अभियान जारी रखते हुए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को बहादराबाद के निकट सुमन नगर में एक निर्माणाधीन वेयरहाउस को सील कर दिया।
वहा आशीष चौहान द्वारा लगभग तीन हजार वर्ग फ़ीट में वेयर हाउस का बिना मानचित्र स्वीकृत कराये बनाया जा रहा था,
कार्यस्थल से श्रमिकों को निर्माण स्थल से हटाए जाने के बाद सील की कार्यवाही करते हुए सील किया गया। अवैध निर्माणकर्ता को पूर्व में निर्माण रोकने का नोटिस व आदेश भी जारी किया था।
सुमन नगर के अलावा ग्राम सराय लगभग 35 बीघा में गुलज़ार और फरमान द्वारा अवैध प्लाटिंग विकसित की जाने की दशा में अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए सील किया गया। एचआरडीए की ओर से हिदायत देते हुए कहा गया कि अवैध निर्माण किया या सील
को क्षतिग्रस्त किया तो कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।