:धर्मनगरी ने ओढ़ी सफेद चादर,
रिपोर्ट :दिशा शर्मा, हरिद्वार!
हरिद्वार । पूरे उत्तर भारत सहित हरिद्वार में भी इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली सर्दी हो रही है, लोग धूप दिखने तक को तरस गए हैं,
मौसम विभाग के अधिकारियों की माने तो आने वाले कुछ दिन और ज्यादा सर्द होने वाले है और भयंकर शीत लहर भी चलने की उम्मीद है,घने कोहरे के कारण रोड़ एक्सीडेंट भी एक बड़ी समस्या बन गई है, जिसके कारण आए दिन दो पहिया वाहन चालको के लिए ज्यादा का खतरा बढ़ गया है, बुधवार की बीती रात भी लक्सर निवासी एक युवक की घने कोहरे के कारण ट्रॉली में टकराने से मौत हो गई,
मौसम विभाग की माने तो हरिद्वार ,नैनीताल ,पौड़ी और उधमसिंह नगर के मैदानी हिस्सों में कोहरा छाए रहने का अनुमान है ,विभाग ने लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह भी दी है
क्या कहते है स्थानीय लोग
ब्रह्मपुरी निवासी। सूरज शर्म
,इनका कहना है कि कोहरे और कड़क ठंड के चलते हम सबके काम धंधे भी बुरी प्रभावित हुए हैं,हम सब अपने अपने घरों में ही कैद रहने को विवश है, इस मौसम में हरिद्वार में आने वाले यात्रियों की संख्या भी ना के बराबर है,
हरिद्वार निवासी उदय का कहना है सुबह सुबह उठने का बिलकुल मन नही करता क्युकी बाहर देखो तो पूरा शहर ठंड से ढका हुआ रहता है लेकिन फिर भी हमे रोज बाहर कमाने के लिए निकलना ही पड़ता है अपने छोटे छोटे बच्चो के लिए