जीजा ही निकला साले का कातिल,
प्रॉपर्टी के लालच में जीजा ने बिछाया जाल ।
रिपोर्ट:मोहित प्रधान!
हरिद्वार। साले की सम्पत्ति हड़पने के लिए उसके ही जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी,
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि बीते शनिवार को बुग्गावाला के तेलपुरा नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई थी। मृतक की पहचान मुकीम पुत्र मकसूद निवासी सिरचन्दी के रूप में हुईं थीं,मृतक की मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज होने के करीब 48 घंटे के भीतर काफी मशक्कत के बाद शेरपुर अड्डा बिहारीगढ जिला सहारनपुर से हत्या के तीन अभियुक्तों को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया,पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगो ने बताया कि मृतक मुकीम अपने पिता का अकेला बेटा था और पिता के पास मुनाफे वाली जमीन बहुत थी। मुकीम के जीजा अमजद ने षड्यंत्र रचकर जमीन की वसियत अपने नाम करवायी। मुकीम की शादी तय होने की खबर मिलने पर अमजद को लगा कि अब तो प्रॉपर्टी हाथ से गई। प्रॉपर्टी बचाने के लिए मृतक के जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 29 दिसंबर की रात को मुकीम की हत्या कर शव को तेलपुरा नदी के किनारे रेत में दबा दिया। पुलिस ने वारदात की कड़ी खोलते हुए बताया कि मृतक का जीजा अमजद और उसके साथी साईर अली पहले भी जेल जा चुके हैं और उनके खिलाफ अलग अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।