चीनी मिल मजदूर संघ डोईवाला द्वारा सम्मान समारोह 5 जनवरी को ।
डोइवाला।चीनी मिल मजदूर संघ डोईवाला द्वारा 5 जनवरी को डोईवाला चीनी मिल किसान भवन में अधिकारी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को उनके अच्छे कार्यो ओर सरल स्वभाव के लिए सम्मानित किया जाएगा चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि 2022 2023 का चीनी मिल पराई सत्र बहुत ही अच्छा रहा जिसमें चीनी मिल ने कई कीर्तिमान स्थापित किये और 2023 2024 का पराई स्तर प्रारम्भ से ही बेहतर चल रहा है मिल उत्तम क्वालिटी की चीनी बना रही है चीनी मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह जी की मेहनत का नतीजा है कि आज डोईवाला चीनी मिल नंबर वन पर है। कभी वह समय भी था जब डोईवाला चीनी मिल को बंद करने की नौबत आ गई थी मगर जब से दिनेश प्रताप सिंह ने चीनी मिल की कमान संभाली है तभी से चीनी मिल में कई बड़े सुधार हुए हैं और आज चीनी मिल की दशा बिल्कुल बदल गई है चीनी मिल के कर्मचारी भी बहुत खुश है क्योंकि कर्मचारियों को समय से वेतन दिया जा रहा है मिल को घाटे से उभारा, किसानों का गन्ना भी समय से मिल के अंदर लिया जा रहा है किसानों का भुगतान भी समय से हो रहा है जिससे किसान बहुत खुश है अधिशासी निदेशक की सूझबूझ का नतीजा है कि डोईवाला की सड़को पर मिल की वजह से कोई भी गन्ने की ट्रिलियो के कारण जाम नहीं लगता चीनी मिल मजदूर संघ के महामंत्री ओमप्रकाश ने बताया कि अधिशासी निदेशक महोदय चीनी मिल के कर्मचारियों के सुख-दुख के साथी भी हैं वह हमेशा चीनी मिल के कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं और उनके सुख-दुख में सबसे पहले खड़े हो जाते हैं। और भी कई ऐसे अधिकारी हैं जिनका स्वभाव बहुत अच्छा है जो कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्य करते हैं इसी को देखते हुए चीनी मिल मजदूर संघ के द्वारा अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में चीनी मिल कर्मचारियों के अलावा कई सामाजिक संस्थाओं के लोग भी मौजूद रहेंगे।