बशीर और अजमल की हुई चैकिंग तो निकले चाकू,
अलर्ट मोड पर श्यामपुर पुलिस ।
रिपोर्ट: दिशा शर्मा (हरिद्वार)
संदिग्ध व्यक्तियो और वाहनों की चैकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान
श्यामपुर पुलिस द्वारा जब अजमल और वशीर की चैकिंग की गई तो उनके पास से अवैध चाकू बरामद हुए,श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि ये दोनो ही नालोवाला निवासी हैं, शीघ्र ही इनका मेडिकल कराकर कोर्ट ने पेश किया जाएगा, उन्होंने बताया कि कड़ी सर्दी में भी श्यामपुर पुलिस पूरे क्षेत्र में पूरी तरह से सतर्क है, पुलिस टीम में
एएसआई विरेन्द्र सिंह गुसांई
तथा सन्दीप रावत
सुनील असवाल शामिल रहे,