रिपोर्ट :- विनोद धीमान
*बहादुरपुर में चल रही प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बहादुरपुर जट की टीम ने जीता फाइनल मैच*
👉विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, ₹41000 और उपविजेता को 21000 और ट्रॉफी
हरिद्वार ग्रामीण के बहादुरपुर जट में एक माह से चल रहे प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आज रविवार को बहादुरपुर जट और बसेड़ी की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें बसेड़ी टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। मैच का शुभारंभ सपा नेता चंद्रशेखर यादव और भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने टॉस उछलकर किया।बहादुरपुर जट्ट की टीम ने अच्छा खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 200 रन बनाए जिसमें बसेड़ी की टीम ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और 76 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी 41000 रू और उपविजेता टीम को 21000 और ट्रॉफी दी गई। विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरूस्कार प्रदान किया गया। विजेता खिलाड़ियों के साथ आशु मलिक विधायक सहारनपुर देहात भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान चंद्रशेखर यादव पंकज यादवश्री भूपेंद्र सिंह क्रिकेट कोच और जिला पंचायत सदस्य आशीष यादव सचिव राष्ट्रीय युवजन सभा राजेंद्र पाराशर प्रदेश उपाध्यक्ष सरवन सन्नी पाल आदि ने ट्रॉफी प्रदान की कमेटी में मोहज्जम अली सरफराज अहमद अज़मुल तुर्क इकरार ठेकेदार शकील ठेकेदार आदि रहे



