*फेरुपुर में सात दिवसीय संत रविदास कथा का आयोजन*
👉बच्चों को महापुरुषों तथा उनके इतिहास के बारे में जानकारी देने से होगा उनका सर्वांगीण विकास:-बलजीत सिंह
रिपोर्ट -विनोद धीमान
हरिद्वार ग्रामीण। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के गांव फेरुपुर रामखेड़ा में स्थित रविदास मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की अमृत कथा का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बलजीत सिंह हरिद्बार जिला सचिव बहुजन समाज पार्टी द्वारा फीता काटकर अमृत कथा का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्रामवासियों के द्वारा मुख्य अतिथि को नीली पगड़ी व पंचशील का पटका पहनाकर स्वागत किया और मुख्य अतिथि के द्वारा यह संदेश दिया गया कि हमें मिलजुल कर भाईचारा बनाकर रहना चाहिए तथा अपने बच्चों को महापुरुषों तथा उनके इतिहास के बारे में जानकारी देनी चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। समय-समय पर इस प्रकार के अमृत कथा,सत्संग होते रहने चाहिए जिससे बच्चों में अपने महापुरुषों एवं संतों की विचारधारा का पता लगता रहे। कार्यक्रम आयोजन मुख्य रूप से भीम क्रांति एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सम्राट ,जिलाध्यक्ष हरिद्वार नितांत कुमार,अरुण कुमार,अध्यक्ष बी.एच्. ई. एल. हरिद्वार, प्रणेश कुमार उत्तराखंड पुलिस, बलजीत सिंह बहुजन समाज पार्टी जिला सचिव हरिद्वार आदि समस्त ग्राम फेरुपुर वासियों ने अपना पूर्ण सहयोग किया।