शर्मनाक:हरिद्वार के स्वास्थ्य विभाग का गड़बड़ झाला,
कूड़े में मिली विटमिन सी की दवाइयाँ,
लालढांग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जलाई गई दवाइयाँ।
रिपोर्ट:आर. वी. शर्मा (श्यामपुर)
लालढांग/श्यामपुर ।
लालढांग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विटेमिन सी की दवाइयां कूड़े के ढेर में जलाई मिली। विटामिन सी की यह दवाएं महिलाओं को प्रसव के दौरान व अन्य कमजोरी में दी जाती है।
स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियो का कहना है कि वह दवाइयां जरूरत से ज्यादा पहुंची थी, तथा एक्सपायरी होने के कारण उन्हें नष्ट कर दिया गया।
दवाई एनएचएम के तहत आई थी, वही मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष दत्त ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वह बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे। अगर खामियां पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व में भी बैरागी कैंप में लाखो की दवाएं जमींदोज करने का मामला सामने आ चुका है जिसमें जांच अभी तक गतिमान है।