प्राधिकरण में गड़बड़ झाला,,,,,,
भ्रष्टाचार के आरोपी प्रभारी ए. ई. को सीधा अधिशासी अभियंता का चार्ज,,,,,,,,,
बिजली ठीक करने वाले कर रहे नक्शे पास।।।।।
शिकार हो रहे सहायक अभियंता उमापति भट्ट और जे.ई. अनुज सैनी।
रिपोर्ट:अरुण कश्यप ।
हरिद्वार।हरिद्वार रुड़की का विकास प्राधिकरण पटरी से उतरकर कार्य करता दिखाई दे रहा है , जहां कुछ अयोग्य अभियंताओं पर आला अधिकारियों की मेहरबानियां समझ से परे नज़र आ रही है, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में लंबे समय से सहायक अभियंता पद पर कार्यरत उमापति भट्ट के साथ भी सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, और वहीं दूसरी ओर देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण में रिश्वत लेने के मामले में लिप्त टी.पी. नौटियाल पर प्राधिकरण खास मेहरबान नजर आ रहा है,क्योंकि प्रभारी सहायक अभियंता टीपी नौटियाल अब तक रिश्वत लेने की जांच के चलते सहायक अभियंता पद पर भी प्रमोशन नहीं ले पाए है, ठीक उसके उलट उन्हें प्रभारी अधिशासी अभियंता बना दिया गया ।जबकि उनसे कहीं ज्यादा सीनियर सहायक अभियंता उमापति भट्ट के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है,
यही स्थिति अन्य जूनियर इंजीनियर की पोस्ट में भी है ,जहां सिविल इंजीनियरों की जगह पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से आए
प्राइवेट इलेक्ट्रिकल्स इंजिनियरो की तैनाती कर दी गई है, तो वहीं दूसरी ओर आयोग से आए एकमात्र जे. ई. अनुज सैनी को कार्यालय अटैच कर उन्हें हर प्रकार के पदभार से मुक्त किया गया है, अब ये बात समझ से परे भी है कि आखिर इलेक्ट्रिकल्स इंजीनियर कैसे सिविल इंजीनियर का कार्य कर सकते हैं,
इस संबंध में जब प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ये उनके स्तर का मामला नही है यदि किसी के अधिकारों का हनन हुआ है तो उन्हे उच्चाधिकारियों से बात करनी चाहिए,
वही दूसरी ओर सहायक अभियंता यूपी भट्ट ने बातचीत में इस बात पर दुख जताते हुए कहा कि पूर्व अधिशाषी अभियन्ता माधवानन्द जोशी जब रिटायर हुए तो मुझे लगा कि अब मेरा नंबर आएगा लेकिन उसके बाद टीपी नौटियाल को प्रभारी अधिशासी अभियंता बना दिया।