नववर्ष पर हरिद्वार पुलिस ने लौटाई चेहरों पर मुस्कान:
CEIR पोर्टल की मदद से 50 लाख से अधिक के मोबाइल बरामद, एसएसपी ने किया खुलासा।
रिपोर्ट:अरुण कश्यप
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने कई लोगों को नए साल का तोहफा दिया हैं,विशेष अभियान के तहत अब तक खोए हुए कुल 126 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बरामद मोबाइलों की अनुमानित बाजार कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
हरिद्वार पुलिस ने यह सफलता सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल की मदद से हासिल की है। “ऑपरेशन रिकवरी” के तहत तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस किए गए और उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों तक वापस पहुंचाने की प्रक्रिया की जा रही है। मोबाइल खो जाने से परेशान लोगों को राहत देने के लिए पुलिस लगातार इस अभियान को आगे बढ़ा रही है।
थाना सिडकुल क्षेत्र से जुड़े ताजा मामले में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बरामद मोबाइलों में iPhone के 4, Oppo के 24, Nothing के 11, Samsung के 17, Realme के 22, MI के 10, Vivo के 29 और IQ के 13 मोबाइल शामिल हैं।
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि आमजन की सुविधा और विश्वास बनाए रखने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के लिए पुलिस आधुनिक तकनीक और पोर्टल का लगातार उपयोग कर रही है।
इस सराहनीय कार्रवाई में ASP निशा यादव (IPS), थाना प्रभारी विनोद शर्मा, SSI देवेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल विवेक यादव, हेड कांस्टेबल देवेंद्र चौधरी और कांस्टेबल मनीष निधि की अहम भूमिका रही। हरिद्वार पुलिस की इस पहल से न केवल लोगों को राहत मिली है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर जनता का भरोसा भी और मजबूत हुआ है।



