होमगार्ड के जवान के प्रेम प्रसंग के बीच में आया था वसीम,
हत्याकांड का खुलासा
रिपोर्ट :अरुण कश्यप
हरिद्वार।लगभग एक वर्ष पूर्व हुई लैब टेक्नीशियन वसीम की हत्या का सफल खुलासा कर दिया है। यह हत्याकांड 18 जनवरी 2025 को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर में हुआ था, जहां अज्ञात बदमाशों ने वसीम की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मामले में प्रारंभिक जांच के दौरान कोई ठोस सुराग नहीं मिलने पर एसएसपी हरिद्वार ने नाराजगी जताते हुए पुनः गहन विवेचना के आदेश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल व सीआईयू टीम को लगाया गया। दोबारा सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्यों के विश्लेषण में एक ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी संदिग्ध पाई गई।
22 दिसंबर 2025 की रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने उक्त स्कूटी सहित अभिमन्यु नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह होमगार्ड है और एक महिला मित्र को मृतक द्वारा परेशान किए जाने से आक्रोश में आकर उसने हत्या की साजिश रची। आरोपी ने चलती मोटरसाइकिल से तमंचे से गोली मारकर वसीम की हत्या की थी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा व स्कूटी बरामद कर ली है। आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई जारी है।



