“आत्महत्या नहीं, हत्या थी!”— पथरी पुलिस ने 48 घंटे में खोला राज, भतीजा गिरफ्तार।
रिपोर्ट : दिशा शर्मा
हरिद्वार। SSP हरिद्वार के निर्देशन में पथरी थाना पुलिस ने संदिग्ध मौत के एक मामले को मात्र 48 घंटे में सुलझाते हुए बड़ा खुलासा किया है। ग्राम धारीवाला निवासी 42 वर्षीय सुरेश का शव 2 दिसंबर को उनके घर में संदिग्ध अवस्था में मिला था। प्रारंभिक तौर पर परिजन इसे आत्महत्या बता रहे थे, लेकिन पुलिस को गले पर मिले strangulation के निशान संदिग्ध लगे। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी पुष्टि की कि मौत का कारण गला घोंटना था।
पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्यों और मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। संदेह मृतक के भतीजे सुनील पर गया, जो सबसे पहले मौके पर पहुंचा था और आत्महत्या की कहानी पर लगातार जोर दे रहा था। कड़ी पूछताछ में सुनील (24) पुत्र मेघपाल टूट गया और स्वीकार किया कि उसने गुस्से में चुन्नी से चाचा की हत्या कर इसे आत्महत्या जैसा दिखाने का प्रयास किया।
पथरी पुलिस ने आरोपी को धारा 103(1) व 238 BNS के तहत गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चुन्नी भी बरामद कर ली। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से सच्चाई उजागर हो गई।



