गंगा तट पर पहली बार हुआ ऐतिहासिक मंथन—CM धामी ने 2027 कुंभ स्नान की तिथियाँ घोषित, अखाड़ों ने जताया पूर्ण भरोसा
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार में 2027 के दिव्य-भव्य कुंभ की तैयारियों को नया आयाम देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गंगा किनारे पहली बार सभी 13 अखाड़ों के आचार्यों एवं संतों के साथ ऐतिहासिक बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (06 फरवरी), वसंत पंचमी (11 फरवरी), माघ पूर्णिमा (20 फरवरी), महाशिवरात्रि अमृत स्नान (06 मार्च), फाल्गुन अमावस्या अमृत स्नान (08 मार्च), नव संवत्सर (07 अप्रैल), मेष संक्रांति अमृत स्नान (14 अप्रैल), रामनवमी (15 अप्रैल) और चैत्र पूर्णिमा (20 अप्रैल) जैसी महत्वपूर्ण स्नान तिथियों की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने संत समाज से सुझाव लेते हुए आश्वासन दिया कि कुंभ की सभी तैयारियाँ उनकी परंपराओं, आवश्यकताओं और अपेक्षाओं के अनुरूप होंगी। संतगणों ने संस्कृति संरक्षण और कुंभ तैयारियों को लेकर धामी सरकार की पहल की सराहना की तथा पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। यह बैठक आगामी कुंभ को ऐतिहासिक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई।



