जियापोता में भीषण सड़क दुर्घटना, 21 वर्षीय युवक की मौके पर मौत, एक गंभीर
रिपोर्ट:अरुण कश्यप!
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता में कुछ देर पहले एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 21 वर्षीय शाकिब पुत्र ताहिर की मौके पर ही मौत हो गई। शाकिब अपने छोटे भाई 18 वर्षीय वासिब के साथ बाइक पर जा रहा था कि तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के पहिए शाकिब के सिर पर चढ़ गए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थिति इतनी गंभीर थी कि पुलिस और स्थानीय लोगों को सड़क से उसके अंगों को इकट्ठा करना पड़ा।दुर्घटना में वासिब गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है,



