सरकारी दफ्तरों में छुट्टी को लेकर असमंजस, कई कार्यालय खुले तो कई बंद
रिपोर्ट:अरुण कश्यप!
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज्य आंदोलनकारी दिवाकर भट्ट के निधन पर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया था, लेकिन मंगलवार को जनपद में छुट्टी को लेकर बड़ा असमंजस देखने को मिला। शासन के अपर सचिव महावीर चौहान द्वारा अवकाश की घोषणा के बावजूद कई विभागीय कार्यालय खुले रहे, जबकि कुछ ने छुट्टी मानकर ताले बंद रखे।
शहर के प्रमुख कार्यालय—नगर निगम, तहसील और प्राधिकरण समेत कई महत्वपूर्ण विभागों में सामान्य दिन की तरह कामकाज चलता रहा। कई कर्मचारी और आमजन सुबह से ही अपने काम को लेकर कार्यालयों में पहुंचते रहे, लेकिन उन्हें यह पता ही नहीं था कि वास्तव में छुट्टी है या नहीं। कई जगह कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें अवकाश की जानकारी देर रात या स्पष्ट रूप से नहीं मिल सकी, जिसके कारण कार्यालय खुले रहे।
दूसरी ओर, कुछ छोटे विभागों और ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यालयों ने सरकारी आदेश को मानते हुए अवकाश रखा। इस स्थिति ने लोगों को कंफ्यूज कर दिया कि आखिर सरकारी छुट्टी लागू है या नहीं। आमजन का कहना है कि यदि प्रदेश सरकार अवकाश घोषित करती है तो सभी विभागों में इसकी स्पष्ट सूचना समय से पहुंचनी चाहिए, ताकि जनता और कर्मचारियों को परेशानी न उठानी पड़े।



