कटेबढ़ में स्टॉक संचालक का फर्जीवाड़ा उजागर,
कई खनन वाहनों की रॉयल्टी फर्जी तरीके से कटवाई।
रिपोर्ट:अरुण कश्यप!
हरिद्वार।खनन क्षेत्र में जुगाड़बाज़ी कर रॉयल्टी कटवाने का बड़ा मामला सामने आया है। कटेबढ़ के एक स्टॉक संचालक द्वारा कई खनन वाहनों की रॉयल्टी फर्जी तरीके से कटवाए जाने का खुलासा तब हुआ, जब वाहन स्वामी अगले दिन रॉयल्टी कटवाने के लिए खनन लाटों पर पहुंचे। वहां पता चला कि उनके वाहनों की रॉयल्टी तो पहले ही कट चुकी है, जबकि उन्होंने स्वयं ऐसा कोई भुगतान नहीं किया था।सूत्रों के अनुसार, देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने खनिज भंडारण की अनुमति लेकर यह खेल खेला। आरोप है कि उसने जुगाड़ के माध्यम से अलग-अलग स्थानों से खनन वाहनों के नंबर लेकर रॉयल्टी कटवा ली। वाहन स्वामियों को इस धोखाधड़ी की भनक तब लगी जब वे नियमित प्रक्रिया के तहत रॉयल्टी कटवाने पहुंचे और उन्हें बताया गया कि सिस्टम में पहले से ही भुगतान दर्ज है।
लाटों पर मौजूद अधिकारियों ने भी इसे संदिग्ध मानते हुए मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद यह प्रकरण जिला अधिकारी और जिला खान अधिकारी के संज्ञान में पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन जल्द ही जांच शुरू कर सकता है।
हालांकि, आरोपों पर स्पष्टीकरण लेने के लिए जिला खान अधिकारी मोहम्मद क़ाज़िम से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वाहन स्वामियों ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे फर्जीवाड़े दोबारा न हो सकें।



