“कमलेश उपाध्याय ने संभाली उत्तरकाशी की कमान, 20वीं पुलिस कप्तान से नई ऊर्जा की उम्मीद”
रिपोर्ट दिशा शर्मा
उत्तरकाशी की नई पुलिस अधीक्षक (IPS) कमलेश उपाध्याय ने शुक्रवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। चार्ज संभालने से पहले उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर जिले में शांति और सुव्यवस्था की कामना की। पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने पुलिस लाइन ज्ञानसू में पुलिस उपाधीक्षकों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण, संवेदनशील क्षेत्रों पर सतर्क निगरानी और जनता से सकारात्मक संवाद पुलिस की प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर पूर्व पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल को पुलिस परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। उनका तबादला अभिसूचना मुख्यालय देहरादून में हुआ है। अधिकारियों और कर्मियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दीं। राज्य गठन के बाद कमलेश उपाध्याय उत्तरकाशी की 20वीं पुलिस कप्तान बनी हैं, जिनसे जिले में नई कार्यसंस्कृति और ऊर्जा की उम्मीद जताई जा रही है।



