रेलवे ट्रैक किनारे प्लास्टिक की पन्नी में मिला नवजात शिशु, इंसानियत फिर हुई शर्मसार
रिपोर्ट:अरुण कश्यप;
हरिद्वार।हरिद्वार के ब्रह्मपुरी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। ब्रह्मपुरी स्थित जिला अस्पताल के पीछे, पोस्ट ऑफिस के पास रेलवे लाइन किनारे एक प्लास्टिक की पन्नी में नवजात शिशु मिला। राहगीरों की नज़र जब उस पन्नी पर पड़ी तो अंदर बच्चे को देखकर सबके होश उड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पार्षद सोहित सेठी ने तत्परता दिखाते हुए नवजात को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
इस अमानवीय कृत्य से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पार्षद सोहित सेठी ने कहा कि “ऐसी घटनाएं समाज के माथे पर कलंक हैं। हमें संवेदनशील बनना होगा और नवजात परित्याग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून और जागरूकता दोनों की ज़रूरत है।”
हरिद्वार की यह घटना एक बार फिर उस सवाल को जीवित कर गई है—क्या हमारी इंसानियत सच में मर चुकी है?



