कनखल में हत्या का खुलासा, 72 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र के दयाल एंक्लेव में 29 सितंबर को सुमित नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद फरार तीन आरोपियों को हरिद्वार पुलिस ने 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने 1 अक्टूबर को बैरागी कैंप से तीनों आरोपियों सावन निवासी जमालपुर कला, निशांत निवासी ज्वालापुर व स्थायी निवासी सहारनपुर तथा कृष्णा निवासी राजीव नगर कॉलोनी को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने मौके से कारतूस का खोखा भी बरामद किया। इस सफलता में निरीक्षक रविन्द्र शाह, उपनिरीक्षक नितिन चौहान, सुधांशु कौशिक, हेड कांस्टेबल सन्नी सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



